languageIcon
search
search
brightness_1 छींकने वाले का ‘अल्हम्दु-लिल्लाह’ कहना सुन्नत है ।

इसकी दलील:

हज़रत अबू-हुरैरा (रज़ियाल्लाहु अन्हु) बयान करते हैं कि नबी करीम सल्लल्लाहु अलैहे व् सल्लम ने फ़रमाया: “जब तुम में से किसी को छींक आए तो वह ‘अल्हम्दु-लिल्लाह’ कहे, और उसका भाई या साथी ‘यर्हमुकल्लाह’ कहे, उसके बाद छींकने वाला ‘यह्दीकोमुल्लाही व् युस्लेहू-बा लकुम’ कहे ।” (बुख़ारी: ६२२४)

और कभी-कभी ‘अल्हम्दुलिल्लाहि अला कुल्ले हाल’ कहना भी सुन्नत है ।

इसकी दलील: “जब तुम में से किसी को छींक आए तो: ‘अल्हम्दुलिल्लाहि अला कुल्ले हाल’ कहे ।” (अबू-दाऊद: ५०३१) और इब्ने क़ैय्यिम (रहेमहुल्लाह) ने इसकी ‘सनद’ को ‘सही’ कहा है । (ज़ादुल्-मआद २/४३६ में देखिए)

छींक को सनने वाले व्यक्ति का ‘यर्हमुकल्लाह’ कहना सुन्नत है । और छींकने वाला उसके जवाब में ‘यह्दीकोमुल्लाही व् युस्लेहू-बा लकुम’ कहेगा । और यह सब बातें अबू-हुरैरा (रज़ियाल्लाहु अन्हु) की गुज़री हुई हदीस में मौजूद है । 

brightness_1 अगर छींकने वाला ‘अल्हम्दु-लिल्लाह’ न कहे तो सुनने वाले का जवाब न देना सुन्नत है ।

जब छींकने वाले ने ‘अल्हम्दुलिल्लाह’ नहीं कहा तो सुनने वाले को उसका जवाब न देना सुन्नत है । हज़रत अनस (रज़ियाल्लाहु अन्हु) बयान करते हैं कि “नबी करीम सल्लल्लाहु अलैहे व् सल्लम के पास २ आदमी को छींक आई, आप सल्लल्लाहु अलैहे व् सल्लम ने एक का जवाब दिया दूसरे का नहीं, तो उस आदमी ने कहा: ‘आपने उसे दुआ दी और मुझे नहीं! तो आप सल्लल्लाहु अलैहे व् सल्लम ने फ़रमाया: “उसने छींके के बाद ‘अल्हम्दुलिल्लाह’ कहा लेकिन तुम ने नहीं कहा ।” (बुख़ारी: ६२२५)

अबू-मूसा (रज़ियाल्लाहु अन्हु) बयान करते हैं कि नबी सल्लल्लाहु अलैहे व् सल्लम ने फ़रमाया: “जब तुम में से छींकने वाला ‘अल्हम्दुलिल्लाह’ कहे तो उसके जवाब में ‘यर्हमुकल्लाह’ कहो, और अगर छींकने वाला ‘अल्हम्दुलिल्लाह’ नहीं कहता है तो उसके जवाब में ‘यर्हमुकल्लाह’ मत कहो ।” (मुस्लिम: २९९२)

 

लेकिन अगर शिक्षा और तर्बियत का स्थान हो, जैसे कि पिता अपने बेटे को या शिक्षक अपने छात्रों को, तो ऐसी  स्थिति में कहा जाएगा कि कहो: ‘अल्हम्दु-लिल्लाह’ ताकि लोगों को इस सुन्नत में बारे में जानकारी हो सके ।

इसी प्रकार से अगर किसी को ज़ुकाम हो गया है तो वह ३ बार से ज़्यादा छींकता है तो तीसरी बार के बाद सुनने वाला जवाब न दे ।

इसकी दलील: हज़रत अबू-हुरैरा (रज़ियाल्लाहु अन्हु) बयान करते हैं कि नबी करीम सल्लल्लाहु अलैहे व् सल्लम ने फ़रमाया: “तीन बार से ज़्यादा किसी की छींक का जवाब न दो इसलिए वह ज़ुकाम है ।” (अबू-दाऊद: ५०३४) और शैख़ अल्बानी (रहेमहुल्लाह)  (मौक़ुफ़न और मर्फ़ुअन) ‘हसन’ कहा है । (सही अबू-दाऊद: ४/३०८ में देखिए)

सही मुस्लिम के एक हदीस से उसकी ताईद होती है, हज़रत सल्मा बिन अकवअ (रज़ियाल्लाहु अन्हु)  बयान करते हैं कि “नबी करीम सल्लल्लाहु अलैहे व् सल्लम के पास एक आदमी को छींक आई तो आपने उसके जवाब में ‘यर्हमुकल्लाह’ कहा, फिर दूसरी बार उसको छींक आई तो आप सल्लल्लाहु अलैहे व् सल्लम ने कहा: “इसको ज़ुकाम हुआ है ।” (मुस्लिम : ७६३)   

ख़ुलासा यह हुआ कि २ हालतों में छींकने वाले का जवाब नहीं दिया जाएगा:

१) ‘अल्हम्दु-लिल्लाह’ न कहने के कारण ।

२) जब ३ बार से ज़्यादा छींक आजाए, इसलिए कि वह ज़ुकाम है ।